22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में फिर हलचल! बिहार में कब होगी ठंड की एंट्री? जानिए IMD का अपडेट

Bihar Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के सभी जिलों में आज मौसम सामान्य रहेगा. दिन में लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी. अगले 48 घंटे तक रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक देखा जाएगा.

Bihar Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के सभी जिलों में आज मौसम सामान्य रहेगा. दिन में लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी. अगले 48 घंटे तक रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक देखा जाएगा. राज्य में पुरवा हवा का प्रवाह है, लेकिन गति काफी कम है.

पुरवा हवा की वजह से ही नमी अधिक है, इसलिए सुबह में कोहरा छाया रहता है. 13 नवंबर से हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना है. जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी.

सीवान की हवा सबसे खराब

बिहार में कई जिलों की हवा अब दूषित हो चुकी है. हवा में नमी बढ़ने के कारण धूल कण की मात्रा भी बढ़ गई है. जिससे हवा की क्वालिटी में गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में सीवान का AQI सबसे ज्यादा 296 दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटना का 209, मुजफ्फरपुर का 208, बक्सर का 203, गया का 155 और बिहार शरीफ का 153 AQI दर्ज किया गया है.

Also Read: बिहार में होगी नौकरियों की बरसात, 20 IT कंपनियों ने कराया पंजीकरण, 650 करोड़ का होगा निवेश

पांच सालों का रिकॉर्ड टूटा, अभी तक ठंड की एंट्री नहीं

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिछले पांच सालों में ऐसा पहली बार होगा, जब नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते तक बिहार में ठंड की एंट्री नहीं हुई है. पहले दिवाली और छठ पूजा के बाद से ही ठंड की शुरुआत हो जाती थी. लेकिन इस साल ऐसा नहीं देखा गया है.

दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

IMD के मुताबिक, ‘ला नीना’ के असर से इस साल देश में अधिक सर्दी पड़ने की संभावना है. हालांकि, अभी तक बिहार में इसका असर बिल्कुल भी नहीं देखा गया है. उत्तर पश्चिमी ठंडी हवा भी नहीं चल रही है, न ही पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. ‘ला नीना’ के भारत में नवंबर के तीसरे हफ्ते या फिर दिसंबर में सक्रिय होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel