27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तरथु पंचायत के कई गांवों के 12 सौ बीघे फसल हुई जलमग्न

बिंद प्रखंड के उत्तरथु पंचायत के कई गांवों किसानों के 12 सौ बीघे खेतों में लगी धान कि फसल पानी में डूबा हुआ है.

बिंद. बिंद प्रखंड के उत्तरथु पंचायत के कई गांवों किसानों के 12 सौ बीघे खेतों में लगी धान कि फसल पानी में डूबा हुआ है. किसानों के मंसुबे पर जीराईन, गोइठवा नदी ने पानी फेर दिया ।उत्तरथु के मसिया बिगहा, अहियाचक व मसियाडीह गांव का खंधा जिलानी, गोइठबा नदी व बर्षा के पानी से करीब 12 सौ बीघा खेतों में लगी फसल जलमग्न हो गया है. किसान संतोष महतो, गनौरी प्रसाद, प्रकाश माहतों, जनार्दन माहतो, चंद्रमणी चौहान, प्रसेनजीत पासवान, मुखिया प्रतिनिधि नीतिन कुमार व अन्य ने बताया कि रहुई थाना के हुसेनपुर गांव के खंधा में फैली पानी मसिया बिगहा व मसिया डीह के झगड़ुआ व कृति खंधा मे आने से फसल डूब गया है. मसिया बिगहा खंधा के पानी निकासी बहियार पूल से होता था. कुछ साल पहले जमींदारी बांध बनाने के दौरान वहवा नदी पुल को बंद कर दिये जाने से खंधा का पानी नहीं निकल रहा है. करीब 12 सौ बीधा खेतों में लगी फसल जलसमाधि ले लिया है. किसानों के फसल पानी में डूब जाने से लाखों रूपए का नूकसान हो गया. नदी व वर्षा की पानी किसानों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. किसानों की जमा पूंजी खेतों की जोताई, धान की रोपनी व उर्वरक मे खर्च हो गये. नदी व वारिस के पानी ने सबकुछ बर्बाद करके रख दिया. अब खाने के लिए भी दाने दाने को मोहताज होना पड़ेगा. उत्तरथु पंचायत के मुखिया कुंती देवी ने कृषि विभाग के अधिकारियों से किसानों के फसलों की हुई क्षति का आकलन कर सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel