22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंडी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमेरा-बिहटा मुख्य पथ पर चंडी डीह गांव के समीप सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

चंडी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमेरा-बिहटा मुख्य पथ पर चंडी डीह गांव के समीप सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान दस्तूरपर गांव निवासी नवल किशोर प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार अजीत कुमार जैतीपुर से बाइक से अपने गांव दस्तूरपर लौट रहे थे. इसी दौरान चंडी डीह गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को चंडी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं, स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के परिचालन पर नाराजगी जतायी और प्रशासन से इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel