23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरनौत में सफाइकर्मियों की हड़ताल शुरू

हरनौत नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को सुपरवाइजर बंटी कुमार व अन्य पर मारपीट व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी.

बिहारशरीफ. हरनौत नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को सुपरवाइजर बंटी कुमार व अन्य पर मारपीट व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. नाराज कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और हरनौत थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शुक्रवार सुबह सफाईकर्मी रोज़ाना की तरह काम की सामग्री लेने कार्यालय पहुंचे, तो सुपरवाइजर बंटी कुमार ने सभी से मोबाइल फोन जमा कराने का आदेश दिया. जब कर्मियों ने इसका विरोध किया, तो आरोप है कि सुपरवाइजर और उसके साथियों बबलू यादव, जामुन यादव, छोटू यादव, रोशन कुमार और बाबू ठाकुर ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और गाली-गलौज की. घटना में कई सफाईकर्मियों को चोटें आई हैं, जिनमें महिला कर्मी भी शामिल हैं. प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने कहा कि जब तक आरोपी बर्खास्त नहीं होते, वे काम पर नहीं लौटेंगे. पीड़ित महिला कर्मी आशा कुमारी ने रोते हुए बताया, सुपरवाइजर पहले भी प्रताड़ित करता था. हमने कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज उसने हद पार कर दी. महिलाओं को भी नहीं बख्शा. एक अन्य कर्मी त्रिदेव कुमार ने कहा, हम मेहनत से शहर की सफाई करते हैं लेकिन बदले में मारपीट मिलती है. जब तक दोषियों को हटाया नहीं जाएगा, हम काम पर नहीं लौटेंगे. सफाईकर्मियों की हड़ताल से नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है. इस मामले पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और आरोपी सुपरवाइजर से संपर्क नहीं हो सका. हरनौत थाने की पुलिस ने पुष्टि की है कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel