24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने शेखपुरा के 68 खिलाड़ियों का दल रवाना

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के अंतर्गत कुल 68 खिलाड़ियों का चयन बिहार ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित पांचवीं राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है.

खपुरा. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के अंतर्गत कुल 68 खिलाड़ियों का चयन बिहार ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित पांचवीं राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है. यह प्रतियोगिता 21-22 मई को लखीसराय के खेल भवन में आयोजित की गयी है. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव कुन्दन कुमार ने बताया कि जिला टीम के कोच के रूप हर्ष उज्जवल और राज साक्षी कसक नेतृत्व करेंगे. खिलाड़ियों ने लंबे समय से अभ्यास किया है. खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है.उनमें सीनियर बालक और बालिका वर्ग में आशीष कुमार, हर्षवर्धन,राजश्री,शिवानी का नाम शामिल है. जबकि,जूनियर बालक वर्ग में साहिल रजक, सुधांशु, विवान अभिनव राज, राम, सूरज कुमार, सुधांशु राज, यशवंत कुमार, स्वर्ण राज, सनी कुमार, रजनीश कुमार, आर्यन कुमार, रामवीर कुमार और जूनियर बालिका में प्रिया, खुशी, ऋषिका कश्यप, सृष्टि, सुबुही, रिया शामिल है. जबकि कैडेट बालक में ऋषिकेश कुमार, अमरजीत कुमार, पीयूष कुमार, आयुष राज वर्मा, विश्वजीत कुमार, रोहित सैनी, ओम शंकर, अभिजीत कुमार, नीतिक झा, राजनंदनी, मुन्नी, अमरजीत और कैडेट बालिका में वर्षा सोनाली, आयुषी, प्रियांशु, साक्षी कुमारी, अन्वेशा सिन्हा, खुशबू, प्रीति, मुननी कुमारी, सिमरन कुमारी इसके साथ ही सब जूनियर बालक–बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं. जिले में इस बड़ी टीम के चयन पर स्थानीय खेल प्रेमियों में उत्साह है. वरीय उपसमाहर्ता सह खेल उपाधिक्षक धर्मराज कुमार एवं खेल प्रभारी राकेश कुमार, संत कोलंबस स्कूल के प्राचार्य श्रवण सिन्हा एवं संत मैरी स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पी जे, निदेशक दीप्ति के एस, मॉडर्न इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सब्बीर हुसैन खेल शिक्षक विशाल कुमार, शरद कुमार, गौरव कुमार, राजनंदन कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel