शेखपुरा. ट्रेन पर सफर करने के दौरान पैर फिसलकर गिरने से एक 21 वर्षीय युवक आर्य मन राज का दोनों पैर कट जाने के कारण हुए अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गयी. मृत युवक अरियरी प्रखंड के करीमा बीघा गांव निवासी रज्जू महतों का पुत्र बताया गया है. वह वाराणसी में रहकर बीएमएस संस्थान से आयुर्वेदिक चिकित्सा की पढ़ाई कर रहा था. इस संबंध में बताया गया कि युवक वाराणसी से पटना परीक्षा देने आया हुआ था. इस दौरान वह परिवार वालों से बातचीत भी किया था. लेकिन बाद में जब परिवार वालों ने बातचीत की तो यह मोबाइल दूसरे युवक द्वारा उठाया गया. जब बेटे के सम्बन्ध में पूछा तो मोबाइल को रेलवे ट्रैक के किनारे गिरे होने की बात बतायी गयी. बाद में पुलिस जांच पड़ताल में एक युवक के पटना बिहटा में ट्रेन से गिरकर मौत होने की जानकारी मिली. जब शव का फोटो परिवार वालों के मोबाइल पर भेजा गया थो युवक की पहचान करीमाबीघा निवासी आर्य मन राज के रूप में हुई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों के बीच मातम छा गया. घटना 11 मई को घटी. घटना की जानकारी मिलने पर जदयू के पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. अवैध बालू लदी ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार सिलाव. थाना क्षेत्र अंतर्गत नानंद गांव के समीप गिरियक नानंद मार्ग में पंचाने नदी से अवैध बालू का खनन व उठाव कर ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस के द्वारा बालू समेत जब्त किया गया़ हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही चालक ट्रैक्टर को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अवैध रूप से बालू का खनन कर ढुलाई किया जा रहा है़ सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर तेजी से भागने लगा जिसे पुलिस पीछा किया, तब तक चालक गाड़ी छोड़कर फरार होने में सफल रहा़ जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया है. इसकी सूचना खनन विभाग को दी गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है