राजगीर. राजगीर के स्पोर्ट्स परिसर सभागार में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है. बैठक की अध्यक्षता खेल अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने की. यह बैठक आगामी दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं एशिया रग्बी अंडर-20 रग्बी सेवेन्स चैंपियनशिप (महिला/पुरुष) और एशिया कप हॉकी पुरुष चैंपियनशिप 2025 के सफल आयोजन हेतु की गई. बैठक में संबंधित विभागों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई. बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी के तत्वावधान में 9-10 अगस्त 2025 को एशिया रग्बी अंडर-20 रग्बी सेवेन्स चैंपियनशिप का आयोजन राजगीर के खेल परिसर में होगा. इसमें नौ देशों भारत, चीन, यूएई, हांगकांग, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया एवं नेपाल के 16 टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके बाद 26 अगस्त से नौ सितंबर 2025 तक इसी परिसर में एशिया कप हॉकी पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन प्रस्तावित है. डॉ राजेंद्र ने इन दोनों आयोजनों के लिए सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने विशेष रूप से खिलाड़ियों के आवासन, यातायात, खानपान, चिकित्सा, सुरक्षा, ग्राउंड प्रबंधन, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, अग्निशमन, भीड़ नियंत्रण, साफ-सफाई तथा प्रचार-प्रसार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया है. उन्होंने एक्सरे मशीन और मेडिकल टीम की तैनाती, स्टेडियम परिसर की नियमित निगरानी तथा आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है. अधिकारियों को आयोजन स्थल पर सुव्यवस्थित संचालन एवं खिलाड़ियों को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव देने के लिए सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी, निदेशक खेल विभाग महेन्द्र कुमार, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के परामर्शी संजय सिन्हा, सहायक निदेशक खेल, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता मनीष शर्मा सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य आयोजन की गुणवत्ता को उच्चतम स्तर तक ले जाना और राजगीर को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर प्रतिष्ठित बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है