23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद की कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

खरीफ सीजन की खेती को ध्यान में रखते हुए किसानों को समय पर और उचित दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि टास्क फोर्स

बिहारशरीफ. जिले में खरीफ सीजन की खेती को ध्यान में रखते हुए किसानों को समय पर और उचित दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने की. डीएम ने बताया कि जिले में सामान्य बारिश के कारण धान की रोपाई बड़े पैमाने पर शुरू हो चुकी है. ऐसे में किसानों को उर्वरकों की अधिक आवश्यकता है. उन्होंने निर्देश दिया कि उर्वरकों की आपूर्ति सही समय पर, सही मात्रा में और निर्धारित मूल्य पर होनी चाहिए. हर सोमवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक में उर्वरक वितरण की समीक्षा की जाएगी. प्रखंडवार उर्वरक आवंटन की जांच जिला कृषि अधिकारी करेंगे. दुकानों पर पॉक्स मशीन में दर्ज डेटा और वास्तविक स्टॉक की नियमित जांच की जाएगी. जिला प्रशासन और कृषि विभाग की संयुक्त टीम छापेमारी करेगी. अधिक मूल्य पर बेचने या जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पॉक्स मशीन खुदरा विक्रेताओं को दी जाएगी और इसकी मासिक समीक्षा होगी. 7 मई 2025 को जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक होगी. प्रखंड स्तर पर भी बैठकें आयोजित की जाएंगी. डीएम कुंदन कुमार ने स्पष्ट कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, यह हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए. किसान हेल्पलाइन:

समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 06112-231143 जारी किया गया है.

व्हाट्सएप नंबर:

बिहारशरीफ: 8434663194

राजगीर: 9031644710

हिलसा: 9031644711

जिला स्तर पर 9031644279 और मुख्यालय स्तर पर 7766085888 पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel