दनियावां. दानापुर रेल मंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेल खंड पर दनियावां बाजार हाल्ट पर मंगलवार की शाम एक इएमयू ट्रेन के चपेट में आने से 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध की पहचान नालंदा जिला के कराय परशुराय थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव निवासी सोहन पासवान के रूप में हुई है. जो दनियावां सूर्य मंदिर पर शादी समारोह में भाग लेने आये थे. लूटपाट करने वाले तीन अपराधी पांच घंटे में गिरफ्तार, दो बाइक और लूट के रुपये बरामद फतुहा/ खुसरूपुर. खुसरूपुर थाना क्षेत्र में हुई बाइक और नकदी लूट की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधियों को खुसरूपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों को सोमवार रात हुई लूट की घटना के महज पांच घंटे के भीतर बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से लूटी गयी दोनों बाइक और नकदी भी बरामद कर ली है. इस बात की जानकारी मंगलवार को एसडीपीओ फतुहा निखिल कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे नालंदा जिले के तेलमर थाना क्षेत्र निवासी जुगल चौधरी बाइक से पटना आ रहे थे. खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बड़ा हसनपुर पुल के पास फोरलेन पर तीन अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. पिस्तौल दिखाकर और उसके बट से मारकर जुगल चौधरी को जख्मी कर दिया. इसके बाद उनकी बाइक और 1800 रुपये लूट कर फरार हो गये थे. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के निर्देश पर एसडीपीओ फतुहा-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने घटना के 5 घंटे के भीतर ही तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सौरभ कुमार, लोदीपुर दनियालपुर, खुसरूपुर), आनंद कुमार, लोदीपुर दनियालपुर, खुसरूपुर) और दीपक कुमार, बिहटा के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में इन अपराधियों ने 29 मई, 2025 को भी उसी घटनास्थल के पास हुई एक अन्य बाइक लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ कुमार हाल ही में 10 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. वह पूर्व में एक व्यक्ति को गोली मारने के आरोप में जेल गया था. पुलिस इन सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है