राजगीर. शहर के बिहार खेल विश्वविद्यालय में रैगिंग विरोधी समिति का गठन किया गया है। उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की गंभीर समस्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अधिसूचित यूजीसी विनियम, 2009 की धारा 6.3 के तहत रैगिंग को रोकने, नियंत्रित करने और समाप्त करने हेतु यह अधिसूचना जारी की गयी है. खेल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सह डीन निशिकांत तिवारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस समिति के पदेन अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति बनाये गये हैं. इसके सदस्य के रूप में परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन निशिकांत तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण (आमंत्रण), राम विलास पत्रकार के अलावे युवा गतिविधियों से संबंधित एक एनजीओ को आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इसके अलावे एक अभिभावक के प्रतिनिधि और छात्रों के प्रतिनिधि को भी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इससे सभी हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. चंदन कुमार, सलाहकार, बीएसयूआर को इस समिति का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस समिति का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में रैगिंग जैसी अमानवीय, अपमानजनक और अनुशासनहीन गतिविधियों पर अंकुश लगाना है. यह समिति समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, निगरानी रखकर तथा शिकायतों का त्वरित समाधान कर रैगिंग की घटनाओं को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है