24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास के क्षेत्र में बिहार देश में अव्वल : मंत्री

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बिहार में हुए विकास कार्यों का देश में डंका बज रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य की भूमिका में हैं.

बिहारशरीफ. सदर प्रखंड के मेघी नगवां पंचायत के उमेदनगर गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नवीनगर-शेखोपुर से सुरेश महतो के घर तक पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बिहार में हुए विकास कार्यों का देश में डंका बज रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य की भूमिका में हैं. बिहार में चल रही विकास योजनाओं का अनुकरण दूसरे राज्य कर रहे हैं. हमारी सरकार बिहार को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य में एक पूरा परिवार खुद को आगे बढ़ाने के लिए झूठी रेस लगा रहा है. फर्क साफ है 90 के दशक का वो बिहार जब राज्य में न तो आधारभूत संरचना ठीक थी, न कानून का शासन था. बेटियां डर के साये में जीती थीं. आज वही बिहार आधारभूत संरचना में विकसित राज्यों की बराबरी कर रहा है. राज्य में कानून का शासन है. बेटियां निर्भीक होकर स्कूल जाती हैं, दफ्तरों में काम करती हैं. यह आज का बदला हुआ बिहार है. राज्य के हर पंचायत में विवाह मंडप नीतीश सरकार का वो संवेदनशील फैसला है, जो लाखों परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया है. अब गांव की हर बेटी का ब्याह बड़े ही धूमधाम से होगा. आज बिहार के करीब तीन करोड़ परिवारों का उत्साह ऊंचाई पर है, क्योंकि पिछले 20 सालों में उनके जीवन में लगातार विकास का ग्राफ ऊपर बढ़ा है. समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही लोकतंत्र का मूल उद्देश्य है और बिहार में नीतीश कुमार जी इसी उद्देश्य के साथ सामाजिक न्याय की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. बिहार में स्टार्टअप आइडियाज को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, जिला प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, जीतन चौहान, युगल किशोर मुखिया, सकलदीप प्रसाद, संजय कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष शिवचरण कुशवाहा, सुनील रविदास, रजनीश ठाकुर, मुन्ना पासवान, अरुण कुमार, गुलशन कुशवाहा, सुरेन कुमार, मोहन महतो, रविन्द्र कुशवाहा, मनोज कुमार, बाल्मिकी प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel