27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक की मौत, दूसरा जख्मी

सरमेरा मोकामा एनएच 33 पर बड़ी मिसियां गांव के ठीक सामने पिकअप व बाइक की सीधी टक्कर हो गयी.

सरमेरा. सरमेरा मोकामा एनएच 33 पर बड़ी मिसियां गांव के ठीक सामने पिकअप व बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. जिसके कारण बाइक चालक युवक पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी स्व चंद्रमौली प्रसाद उर्फ चंद्रमौली राम के बड़े पुत्र 30 वर्षीय लभ कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि बाइक पर पीछे बैठा इसी गांव का मृतक का दोस्त विंदे महतो का 36 वर्षीय पुत्र हरेंद्र कुमार का दाया पैर टूट गया. घटना के बाद सड़क पर आसपास घूम रहे लोगों की सूचना पर जख्मी युवक को सरमेरा स्थित सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही दिवंगत के पैतृक गांव शहरी तथा प्रखंड मुख्यालय सरमेरा स्थित दिवंगत के ननिहाल के परिजन सहित अन्य ग्रामीणों का हुजुम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर ही शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. जो दो घंटे से अधिक समय तक रहा. जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिसके कारण जाम में फंसे मालवाहक वाहनों के साथ-साथ आम यात्री एवं छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार, सारे थाने के थानाध्यक्ष रितु रंजन कुमार तथा बिंंद थाने के पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने जाम में शामिल आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. परंतु जाम में शामिल लोग अविलंब मुआवजे की मांग पर अड़े थे. लोगों की मांग पर घोसवरी प्रखंड के बीडीओ तथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे. पदाधिकारी द्वारा कड़ी मशक्कत कर समझाने बुझाने के बाद उग्र लोग शांत हुए और जाम हटाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेजा गया. घटना को अंजाम देकर फरार हुए पिकअप की पहचान व बरामदगी को लेकर स्थानीय पुलिस एनएच पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि दिवंगत युवक अपने दोस्त के साथ सरमेरा बाजार से वापस अपने घर लौट रहा था. तभी मोकामा से सरमेरा की ओर आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने रांग साइड से जा रहे बाइक में सीधी-सीधे टक्कर मारकर फरार हो गया. घटना के बाद दिवंगत की पत्नी विभा देवी एवं मां अनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. इसकी एक पांच वर्षीय पुत्री है. जिसके पालन पोषण की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है.

हेलमेट पहने होते तो बच सकती थी जान : पिकअप बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक चालक का ललाट दो टुकड़ों में बंट गया. साथ ही दिवंगत की छाती एवं दाएं पैर का घुटना भी बुरी तरह फट गया. शरीर से टूटा हड्डी का छोटा टुकड़ा भी दूर जाकर गिरा था. घटनास्थल पर सड़क लहूलुहान हो गया था. इसके अलावा बाइक के चिथड़े उड़े थे. हेलमेट पहने होते तो शायद बाइक चालक की बच सकती थी जान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel