27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

इस्लामपुर ननगर के इस्लामपुर-नालन्दा मुख्य सड़क मार्ग पर मुर्गियाचक मुहल्ला के स्नातक महाविद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

इस्लामपुर. इस्लामपुर ननगर के इस्लामपुर-नालन्दा मुख्य सड़क मार्ग पर मुर्गियाचक मुहल्ला के स्नातक महाविद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी और दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक बाइक सवार युवक इसलामपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ी गांव निवासी सुरेंद्र केवट का 22 वर्षीय पुत्र भरत कुमार बतलाया जाता है. जबकि जख्मी युवक मेढ़ी गांव निवासी विलास केवट का पुत्र गोलू कुमार (20 वर्षीय) एवं इस्लामपुर नगर के पक्की तालाब पर निवासी अमन कुमार बतलाया जाता है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बतलाया कि मृतक भरत कुमार अपने घर मेढ़ी गांव से मंगलवार को बाइक से अपने चचेरे भाई गोलू कुमार के साथ किसी काम से इस्लामपुर बाजार आया था. काम करने के बाद भरत कुमार अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था, कि रास्ते मे इसलामपुर नगर के मुर्गियांचक मुहल्ला के समीप स्थित स्नातक महाविद्यालय के समीप भरत कुमार ने अपने बाइक से अमन कुमार नामक युवक को चपेट में लेकर धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद अमन कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद लोगों का भीड़ इकट्ठा होते देख बाइक सवार भरत कुमार एवं चचेरा भाई गोलू कुमार बाइक लेकर भागने लगा. घटना के बाद भागने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर काफी दूर हवा में उड़ता हुआ खेत में जा गिरा. जिसमें दोनों बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों जख्मी युवकों को इलाज के लिए इसलामपुर निजी चिकित्सक के यहां लाया. तीनों ज़ख्मियों को देखते ही चिकित्सक ने भरत कुमार को मृत घोषित कर दिया. और अमन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जबकि एक अन्य जख्मी युवक गोलू कुमार का इलाज इसलामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति के बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. पुलिस मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना के बाद पहुँचे ग्रामीणों ने बतलाया कि मृतक भरत कुमार का विगत तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel