23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व वसूली को लेकर सभी अंचलों में लगाया जायेगा शिविर

डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान को लेकर समाहरणालय के मंथन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान को लेकर समाहरणालय के मंथन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाभियान चलाकर शिविरों के माध्यम से प्रत्येक अंचल के हल्का में आयोजित किया जाना है. जिसमें ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन कराना, ऑफलाइन जमाबंदी में नाम, खाता, खेसरा,रकबा,लगान में सुधार उत्तराधिकार बॅटबारा, नामांतरण आदि के लिए वंशावली सरपंच से बनाकर एवं साक्ष्य से संबंधित कागजात हल्का शिविर में जमा कर सकते हैं.इस बैठक में बताया गया कि जमाबंदी पंजी प्रिंट कर घर-घर कर्मी जाएंगे एवं उपलब्ध करायेंगे. 16 अगस्त से 20 सितंबर तक हल्का शिविर में आवेदन प्राप्त कर अपलोड करेंगे. इसके बाद कार्यालय में 21 सितंबर से निष्पादन किया जायेगा. राजस्व महाअभियान को लेकर सभी पंचायतों में वाहनों, फलैक्स के माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने का भी निदेश दिया गया, ताकि लोगों को जानकारी उपलब्ध उपलब्ध कराया जाये. इस महाअभियान में किए जाने वाले सभी कार्यो का प्रशिक्षण सभी अंचल अधिकारी को एडीएम के द्वारा प्रदान किया जा चुका था. चार अगस्त को जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी गण एवं बंदोबस्त कार्यालय के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी,सहायक सर्वेक्षण पदाधिकारी, सभी कानूनगो को प्रशिक्षण दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायतों में शिविर लगाने एवं राजस्व के कार्यों को ससमय पूर्ण करें अन्यथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित पदाधिकारी, कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर डीडीसी, एडीएम, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सहायक सर्वेक्षण पदाधिकारी सभी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं कानूनगों आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel