24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भक्ति में सराबोर हुए श्रद्धालु,

शहर के नाला रोड स्थित भीटू मॉल के समीप आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन अपने चरम पर है.

बिहारशरीफ. शहर के नाला रोड स्थित भीटू मॉल के समीप आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन अपने चरम पर है. 27 मई से प्रारंभ हुई यह सात दिवसीय कथा प्रतिदिन संध्या 5 बजे से श्रीधाम वृंदावन से पधारे पूज्य श्याम शुभम जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हो रही है. कथा स्थल पर भक्ति का अनुपम वातावरण निर्मित हो गया है, जहां श्रद्धालु ध्यान, श्रद्धा और उत्साह के साथ कथा श्रवण कर रहे हैं.कथा के चौथे दिन कथा स्थल पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. जैसे ही पूज्य श्याम शुभम जी महाराज ने कृष्ण बाल लीलाओं, प्रेम रस और भक्ति की महिमा का वर्णन आरंभ किया, पूरा पंडाल श्रीकृष्ण नाम के जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालु न केवल कथा में रम गए, बल्कि भावविभोर होकर भजन व कीर्तन में भी झूमते दिखाई दिए. कथा के दौरान मंच पर शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स प्रा. लि. के प्रोपराइटर सुभाष कुमार को केसरिया अंगवस्त्र एवं आशीर्वाद देकर सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और बढ़ा दिया. उन्हें भी पूज्य महाराज जी द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. यहां प्रत्येक संध्या भक्तों के सैलाब से गुलजार रहता है. आसपास के गांवों और शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. पंडाल में महिला, पुरुष, युवा, वृद्ध, और बच्चे सभी एक समान भक्ति में लीन नजर आते हैं. कथा स्थल पर साफ-सफाई, सुरक्षा, जलपान और बैठने की उत्तम व्यवस्था ने आयोजन को और भी व्यवस्थित व प्रभावशाली बनाया है.

कथा स्थल बना आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र:-

पूज्य श्याम शुभम जी महाराज के मधुर वाणी से निकले श्रीकृष्ण चरित्र और उपदेश सुनने वालों के हृदय को छू रहे हैं. वे अपने प्रवचनों के माध्यम से धर्म, करुणा, सेवा और भक्ति का संदेश देते हुए आधुनिक जीवन में श्रीमद् भागवत के महत्व को रेखांकित कर रहे हैं. कथा से पूरे शहर वासी लाभान्वित हो रहे हैं. श्रीमद् भागवत कथा की चर्चा जैसे-जैसे जिले में फैल रही है, श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel