विभिन्न कार्यालयों में झंडोतोलन का समय निर्धारित : 9.25 पूर्वाह्न में समाहरलय में झंडोत्तोलन किया जायेगा. उसके बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 09.35 पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय में, 09.55 में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10.10 पूर्वाह्न झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके अतिरिक्त सभी कार्यालयों के प्रधान द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन कार्य किया जाना है. पुलिस केंद्र में 11.00 बजे झंडोत्तोलन किया जाना है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के महादलित टोलों में झंडोत्तोलन टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा किया जाना है तथा जिलास्तरीय पदाधिकारी द्वारा संबंधित पंचायतों में झंडोत्तोलन किया जाना है.
महापुरुषों के प्रतिमा की साफ-सफाई का निर्देश : इसके अतिरिक्त जिले में स्थापित महापुरुषों के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाना है. इसके साथ ही विभिन्न प्रखंडों में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी माल्यर्पण किया जायेगा जिसके साफ-सफाई एवं रंग-रोगन की जिम्मेवारी संबंधित नगर कार्यपालक पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी को मुख्य समारोह स्थल एवं अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की संपूर्ण जिम्मेवारी दी गयी है. मुख्य समारोह स्थल पर सिविल सर्जन को एम्बुलेंस तथा फायर विग्रेड का एक दल को प्रतिनियुक्त कराने की जिम्मेदारी अग्निशामन पदाधिकारी को दिया गया है. इस अवसर पर डीडीसी, एडीएम, सिविल सर्जन, डीसीएलआर सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है