24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय जनता दल के इसलामपुर प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव

राष्ट्रीय जनता दल के इसलामपुर प्रखंड अध्यक्ष पद पर तीसरी बार मो० इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह को लोगों ने सर्वसम्मति अध्यक्ष चुना लिया.

इसलामपुर ( नालन्दा) राष्ट्रीय जनता दल के इसलामपुर प्रखंड अध्यक्ष पद पर तीसरी बार मो० इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह को लोगों ने सर्वसम्मति अध्यक्ष चुना लिया. प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव रविवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी निधि शर्मा की अध्यक्षता एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सजादशाह की उपस्थिति मे स्थानीय नगर के मलिकसराय स्थित एक निजी सभागार में सम्पन्न हुआ. जिसमे पंचायत अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से मो० इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनता दल के इसलामपुर प्रखंड का अध्यक्ष चुना गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित क्षेत्रीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो० इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह को बधाई देते हुए कहा कि मो० इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए संगठन को और मजबूत और धारदार बनाने की शुभकामनाएं दी. विधायक ने क्षेत्र की राजनैतिक एवं सामाजिक समीकरण को विस्तार से पटल पर रखते हुए कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव के इस ऐलान का कि एम वाई समीकरण के साथ दलित , महादलित, अतिपिछड़ा, महिला, युवाओं के साथ समाज के कमजोर तबकों को अपने साथ जोड़ने के लिए अग्रेसिव होकर काम करने तथा मान सम्मान देने की बात दुहराई. मो० इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह को इसलामपुर राष्ट्रीय जनता दल का प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दिया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष को प्रखंड महासचिव योगेश्वर प्रसाद, रानीपुर पंचायत की मुखिया रिंकू देवी, मुनेश्वर यादव, सुनील सिंह, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बब्लू यादव, गोपाल गुप्ता, सत्येंद्र प्रसाद , असगर इमाम, रामवचन प्रसाद सिंह, रामखेलावन यादव, अजय कुमार, सतीश कुमार उर्फ डॉ०पिन्टू, विनय यादव, मो०अशरफ, बिजेन्द्र यादव समेत इसलामपुर प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष सहित बूथ अध्यक्ष के साथ- साथ कार्यकारिणी सदस्यो ने फूल मालाओं से पहनाकर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel