हिलसा. रविवार को हिलसा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने थाना में पदस्थापित चौकीदारों को परेड कराया है. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश देने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि शराबी व शराब तस्करी को अलावा अपराधी व कई वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी जरूरी है. गांव की चहलकदमी से आप सब वाकिफ है. शराब तस्करी व ग्राम में शराब मिलता है दोनों हालत में आप जिम्मेवार हैं. इसकी जिम्मेवारी निभाते हुए इसकी जानकारी इकट्ठा करें ताकि गिरफ्तारी हो सके. गौरतलब हो की आज भी गांव तक शराब मिल रही है. चोरी-छिपे तस्करी की शराब आ रही है. लोग भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. दूसरी तरफ कई वांछित तस्कर भी गांव में घूम रहे हैं. गांव में कहीं पर भी मनमुटाव एवं कोई घटना की आशंका हो तो तुरंत सूचना दे. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शराब व तस्करों के अलावा कई ऐसे फरारी व अपराधिक किस्म के लोगों को सूचना दिया जाए. जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके. परेड में दर्जनों चौकीदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है