24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया 30 लाख से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन

सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने राजगीर प्रखंड के विभिन्न गांवों और नगर परिषद क्षेत्र में 30 लाख रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया.

राजगीर. सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने राजगीर प्रखंड के विभिन्न गांवों और नगर परिषद क्षेत्र में 30 लाख रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें नाहुब गांव में सांसद मद से बने सीढ़ी घाट, लोदीपुर महादलित टोला में नाली और पीसीसी ढलाई, गोरौर छबिलापुर में प्राथमिक विद्यालय तक ईंट सोलिंग व पीसीसी कार्य, नेकपुर में सामुदायिक भवन और पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण तथा कतलपुरा में नाला निर्माण जैसी योजनाएं शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है. गांवों को स्मार्ट बनाया जा रहा है और हर घर तक नल, जल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और रोजगार के क्षेत्र में सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायती राज और सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर उन्हें नेतृत्व का अवसर दिया गया है. जीविका के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं. अब दूसरे राज्यों में जाकर प्रशिक्षण भी दे रही हैं. किसानों को अनुदानित दर पर बीज, खाद और कृषि उपकरण भी मिल रहे हैं. मंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनायेगी. उन्होंने शराबबंदी को सामाजिक सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. इस मौके पर वार्ड पार्षद श्यामनारायण प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, मुन्ना कुमार, सभापति जीरो देवी, उप सभापति मुन्नी देवी एवं अन्य कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel