22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में सड़क से लेकर गलियों तक कीचड़ ही कीचड़, हादसों का बढ़ा खतरा

शहर की सड़कों और गलियों की हालत इन दिनों बदतर हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश और अधूरे निर्माण कार्यों ने लोगों का चलना मुश्किल कर दिया है.

बिहारशरीफ. शहर की सड़कों और गलियों की हालत इन दिनों बदतर हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश और अधूरे निर्माण कार्यों ने लोगों का चलना मुश्किल कर दिया है. जगह-जगह फैले कीचड़ और खुले नालों से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को हो रही है. रामचंद्रपुर मिंटू बस स्टैंड से लेकर नालंदा कॉलनी, विद्या भारती वाली गली, खलिहानीपर, शिवपुरी सूर्य मंदिर तालाब, स्पेक्ट्रम गली, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल गली सहित दर्जनों मोहल्लों की सड़कें जलजमाव और कीचड़ से खतरनाक हो चुकी हैं. कीचड़ और पानी में गड्ढा व नाला एकसमान दिखता है, जिससे स्कूटी, बाइक सवार, साइकिल चालक और टोटो वाले अक्सर फिसल कर गिर रहे हैं. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कुछ मोहल्लों में टोटो चालकों ने जाना ही बंद कर दिया है. अभिभावकों को बच्चों को स्कूल पहुंचाना भारी पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण एजेंसियां मनमानी पर उतरी हुई हैं और अधिकारी भी लाचार बने हुए हैं. कई जगह गलियों और सड़कों को खोदकर अधूरा छोड़ दिया गया है. बरसात के मौसम से पहले भी व्यस्त सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, जिससे अब हालत और बिगड़ चुकी. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जलजमाव और सड़क की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाए ताकि हादसों से बचा जा सके और स्कूली बच्चों को सुरक्षित आवाजाही मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel