सिलाव. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और आतंकवाद के खिलाफ चल रहे संघर्ष को देखते हुए, नालंदा जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ा कदम उठाया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को सिलाव प्रखंड में स्थित सभी होटल, लॉज और धर्मशालाओं की व्यापक जांच की गई. इस विशेष जांच अभियान का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रह्लाद कुमार और नालंदा थाना अध्यक्ष निसी कुमार ने किया. सुरक्षा बलों की मौजूदगी में सिलाव नहर से लेकर नालंदा मोड़ तक सभी ठहरने वाले स्थलों की बारीकी से जांच की गई. जांच के दौरान होटल मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी आगंतुक को ठहरने से पहले उसका आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लिया जाए और उसकी पहचान की अच्छी तरह से पुष्टि की जाए. अधिकारियों ने होटल संचालकों को चेतावनी दी कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इसलिए इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है. वहीं होटल मालिकों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है