शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में ’’जनता के दरबार’’ में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए. अधिकांश मामले जमीन संबंधी, किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, बकाया अंतर वेतन की राशि भुगतान करने, जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराने, नाला का पानी निकासी कराने, मारपीट करने, नाली का निर्माण कराने, जमीन सर्वे कराने, नल जल योजना का लाभ दिलाने, सड़क दुर्घटना होने पर बैंक द्वारा बीमा की राशि दिलाने, तालाब में डूबने पर आपदा विभाग द्वारा राशि दिलाने, जमीन नापी कराने, नकल दिलाने, बिजली हेतु रिडिंग सही से करने, कानूनी कार्रवाई करने, मेंहुस थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई नहीं करने, ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय का स्थानांतरण नहीं करने, बिजली बाधित रहने, आवास एवं मजदूरी का पैसा नहीं मिलने, बिजली बिल में सुधार करने, नया चापाकल गाड़ने आदि से संबंधित आवेदन आज के जनता दरबार में प्राप्त हुए. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित कराने का भी निर्देश डीएम ने दिया. इसके साथ ही पूर्व से प्राप्त आवेदनों को बारी-बारी से देखा गया एवं 125 लंबित आवेदनों को देखा गया विभागवार संबंधित पदाधिकारियों को अपने स्तर से जांचकर गुणवतापूर्ण ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.इस अवसर पर एडीएम, सिविल सर्जन, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह- डीपीआरओ, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला जनता दरबार के नोडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है