22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई पैक्स के पास अब भी सीएमआर बकाया

जिले के पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों के द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में लगभग 175057 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई थी. यह जिले में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के लगभग बराबर था.

बिहारशरीफ. जिले के पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों के द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में लगभग 175057 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई थी. यह जिले में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के लगभग बराबर था. हालांकि जिले के पैक्सों तथा व्यापार मंडलों को ससमय सीएमआर भी राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराना था. लेकिन जिले में सीएमआर जमा करने की रफ्तार शुरू से ही धीमी रही थी. इसीलिए विभाग को सीएमआर जमा कराने के लिए दो बार तिथि में विस्तार करना पड़ा. अब विभाग के द्वारा अंतिम रूप से सीएमआर जमा करने के लिए 5 अगस्त की तिथि निर्धारित कर दी गई है. इसके बाद विभाग के द्वारा कोई तिथि बिस्तर नहीं किया जाएगा. निर्धारित तिथि के भीतर जिन समितियां के द्वारा शत- प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं कराया जाएगा उनके विरुद्ध विधि सम्मत करवाई की जाएगी. इसके बावजूद अभी भी जिले के कई पैक्सों के द्वारा सीएमआर जमा नहीं कराया गया है. अब सिर्फ चार दिन से बचे हैं. ऐसे में विभाग के द्वारा भी पूरी ताकत झोंकी जा रही है. सीएमआर जमा नहीं करने वाले समितियां से संपर्क बनाकर विभाग के द्वारा सीएमआर जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा भी लगातार सीएमआर जमा कराने के लिए पदाधिकारियों तथा समितियां के अध्यक्षों को निर्देश दिया जा रहा है. इसका कुछ सकारात्मक प्रभाव भी नजर आ रहा है. विगत 27 जुलाई को जहां जिले में 105009 मेट्रिक टन सीएमआर जमा हुआ था. वहीं 01 अगस्त तक यह बढ़कर 109214 मेट्रिक टन हो गया है. जिस उत्साह के साथ जिले की समितियों के द्वारा धान अधिप्राप्ति की गई थी, इसके विपरीत सीएमआर जमा कराने में पिछड़ रहे है. खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में जिले के कुल 203 पैक्स तथा 15 व्यापार मंडलों के द्वारा लगभग 22029 किसानों से एक लाख 75 हजार 57 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति कर निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया गया था. इसके समतुल्य सीएमआर जमा कराने में जिले की समितियां हांफ रही है. तभी तो सीएमआर जमा कराने के लिए विभाग को पसीना बहाना पड़ रहा है. क्या कहते हैं अधिकारी:-

– ” जिन समितियों के पास अब तक सीएमआर बकाया है, वे 5 अगस्त तक निश्चित रूप से बकाया सीएमआर जमा कर दें. अन्यथा विभाग के द्वारा विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

धर्मनाथ प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नालंदा

जिले में सीएमआर जमा कराने का प्रखंडवार ब्यौरा:-

प्रखंड———-सीएमआर(एमटी में)

अस्थावां——————-6680

बेन ——————————5213

बिहार शरीफ ——————-7225

बिन्द———————–2761

चंडी —————————–6105

एकंगरसराय ——————-7224

गिरियक ———————–2697

हरनौत ————————–8389

हिलसा —————————7246

इस्लामपुर ———————–12123

कराईपरशुराय ——————-1404

कतरीसराय ———————-1949

नगरनौसा ————————3964

नूरसराय ————————-8073

परवलपुर ————————-2986

रहुई——————————6537

राजगीर ————————–2577

सरमेरा —————————6888

सिलाव———————-5804

थरथरी —————————–3367

थरथरी —————————–3367

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel