सिलाव. हमारा गांव, हम ही संवारें अभियान को लेकर सिलाव प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रह्लाद कुमार ने की. उन्होंने बताया कि हमारा गांव, हम ही संवारें अभियान के अंतर्गत ओडीएफ प्लस के लिए जन आंदोलन का वातावरण तैयार करना है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं हितग्राहियों के साथ निरंतर समन्वय बैठकें की जायेंगी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में मुखिया, जीविका से वीपीएम, सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक, ग्राम पंचायत के स्वच्छता कर्मी, वार्ड सदस्य, स्वच्छता निगरानी समिति के सदस्य, पंचायत सचिव, जीविका से जुड़े समुदाय आधारित संगठन, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विकास मित्र, किसान सलाहकार तथा ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के अंतर्गत लिगेसी कचरे (पुराने एकत्रित कचरे) को चिह्नित कर सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ताकि गांव को कचरे से मुक्त किया जा सके. इसके लिए ग्राम पंचायत निधि, 15वीं वित्त आयोग निधि आदि का उपयोग किया जा सकता है. अभियान के तहत गांव की गलियों, नालियों, खेल मैदानों, सार्वजनिक परिसरों की सफाई के साथ-साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों एवं हाट-बाजारों की भी सफाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी