अरियरी. प्रखंड के रामपुर गांव स्थित निजी सभागार में दिव्यांग जन संघ की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता पटना से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय यादव ने की. इस दौरान शेखपुरा जिले के मुमताज शाह को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया. इसके साथ ही पूजा कुमारी को जिला सचिव, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, मिडिया प्रभारी की जिम्मेवारी प्रमोद दास को मिली है. बैठक में मुकेश कुमार, नीतू देवी, वीरेंद्र कुमार, पूजा देवी, दशरथ कुमार, सुमित सहित कई दिव्यांग सदस्य मौजूद रहे. इस मौके सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. बैठक में दिव्यांगों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं व उनके समाधान पर निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है