शेखपुरा. जिले के अरियरी प्रखंड के महुली थाना क्षेत्र के गोहदा निवासी ग्रामीण चिकित्सक मनोज कुमार के अपहरण के असफल प्रयास के मामले को पुलिस ने तत्परता के साथ 48 घंटे में उद्भेदन कर दिया है. इस घटना में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड में शामिल इंडिगो वाहन के चालक नालंदा जिले के बिंद थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के राजेश तांती के पुत्र सूरज कुमार और इस पूरे अपहरण की घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले पीड़ित मनोज कुमार के ग्रामीण गोपाल तांती के पुत्र मंटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में मीडिया को जानकारी देने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को बदमाशों ने ग्लैमर मोटरसाइकिल से क्लीनिक आ रहे ग्रामीण चिकित्सक मनोज कुमार का अपहरण के नियत से शेखपुरा की तरफ तेजी से ले जाने लगे. लेकिन, वाहन खराब हो जाने पर उनके साथ मारपीट कर उस समय भाग निकलने में कामयाब हो गए. इस संबंध में पुलिस द्वारा अरियरी थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(2), 109,140(1), 3/5 और उत्पाद अधिनियम की धारा 30ए के तहत पांच बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना के समय पुलिस ने इंडिगो कार के साथ तीन एंड्राइड मोबाइल और 750 मिली लीटर देसी शराब की बोतल भी बरामद की थी. उन्होंने बताया कि इस मामले के त्वरित समाधान में अरियरी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के साथ तकनीकी सेल के पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार और अरियरी थाना के पुलिस पदाधिकारी रामप्रवेश भारती की भूमिका अहम रही. उन्होंने बताया कि इस मामले के शेष तीन और बच्चों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इन बदमाशों ने पुलिस को इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. घटना के पीछे ग्रामीण चिकित्सक द्वारा इलाज के दौरान कथित तौर पर बरती गई असावधानी का बदला लेने का कारण बताया. बाद में गिरफ्तार दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है