24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में हो रहा नए फ्लाईओवर का निर्माण, यात्रियों की सुविधा को 25 अगस्त तक बदला गया रूट

New Flyover in Bihar: बिहारशरीफ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भरावपर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी है. निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए दिनांक 30 जुलाई से 25 अगस्त तक एलआईसी मोड़ से लहेरी थाना तक का रास्ता वन-वे कर दिया गया है.

New Flyover in Bihar: बिहारशरीफ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भरावपर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत चलने वाले इस भरावपर गार्डर कास्टिंग का कार्य चल रहा है. इसकी वजह से संबंधित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किया गया है.

वन-वे रहेगा ट्रैफिक

मिली जानकारी के अनुसर निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए दिनांक 30 जुलाई से 25 अगस्त तक एलआईसी मोड़ से लहेरी थाना तक का रास्ता वन-वे कर दिया गया है. इस दौरान इस रास्ते पर वाहनों का आवागमन सिर्फ एक ही दिशा में होगा.

वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित

बता दें कि इस दौरान कारगिल चौक से भरावपर की ओर आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है. अब गाड़ियों को लहेरी थाना से सोहन कुआं होते हुए मछली मंडी और वहां से हॉस्पिटल चौराहा की ओर भेजा जाएगा. स्थानीय प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह रूट डायवर्जन किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात

बता दें कि भरावपर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बिहारशरीफ के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किया जा रहा है.  इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद शहर में ट्रैफिक की समस्या में कमी आने की उम्मीद है. मुख्य रूप से कारगिल चौक, एलआईसी मोड़ और भरावपर जैसे व्यस्त रास्तों में ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में दूर होगी पीने के पानी की कल्लत, लगभग 300 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel