बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को सीएमआर आपूर्ति कार्य में प्रगति को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिलांतर्गत सहकारी समितियों द्वारा क्रय किए गए धान के विरुद्ध उनके द्वारा राज्य खाद्य निगम को केवल 88.15 फीसदी सीएमआर की आपूर्ति की गयी है. लगभग 490 लॉट सीएमआर 122 समितियों पर बकाया है. इस पर जिला पदाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 31 जुलाई 2025 तक शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. विभाग द्वारा 05 अगस्त तक ही 100 फीसदी सीएमआर आपूर्ति का निर्देश दिया गया है. सीएमआर आपूर्ति की यह अवधि विस्तार अंतिम हैं. इसमें भारत सरकार द्वारा कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा. उन्होंने वैसे सभी समितियों को चिन्हित कर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है जो सीएमआर आपूर्ति में टाल-मटोल कर रहे हैं अथवा अभिरुचि नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन पैक्सों के द्वारा निर्धारित तिथि तक शत- प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं कराया जायेगा, उनके विरुद्ध धान गबन के आरोप में कठोर विधि समम्त कार्रवाई की जायेगी तथा नीलाम पत्रवाद दायर किया जायेगा. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कई मिलों द्वारा भी सीएमआर आपूर्ति में अभिरुचि नहीं ली जा रही है तथा अपने दैनिक लक्ष्य के विरुद्ध बहुत कम मात्रा में सीएमआर आपूर्ति की जा रही है. ऐसे मिलरों को भी चिन्हित कर उन्हें अंतिम रूप से चेतावनी दिया गया कि निर्धारित दैनिक लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर तैयार कर 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित कराये. अन्यथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा के क्रम में कुछ वैसी समितियों का नाम भी सामने आया जिनके पास सीएमआर की अधिक लॉट बकाया है, वैसी समितियों में एक्सारा, पंचलोवा, नीरपुर, खैरा, सारे, पोखरपुर, चेरो आदि पैक्सों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा के भीतर शत प्रतिशत सीएमआर नहीं जमा करने वालों पर विभिन्न अधिनियमों के तहत सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के सभी पदाधिकारी दैनिक रूप से इसकी समीक्षा करें, समितियों के अध्यक्ष, प्रबंधक तथा मिलरों के साथ बैठक कर समितियों तथा मिलरों के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के भीतर शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि दैनिक लक्ष्य के अनुसार अवशेष सीएमआर आपूर्ति समयबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें. जिला पदाधिकारी द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए सख्त चेतावनी दी गई है कि किसी भी स्तर पर कोताही बरतने वाले समितियों, मिलरों तथा पदाधिकारियों के विरुद्ध निश्चित रूप से सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नजारत शाखा उपसमाहर्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है