23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा

हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय हिलसा एवं करायपरसुराय प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत से गुजरने वाली फल्गु की शाखा लोकयन नदी में बीते 19 जून एवं 16 जूलाई को बाढ़ का पानी आया

हिलसा/करायपरसुराय़ हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय हिलसा एवं करायपरसुराय प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत से गुजरने वाली फल्गु की शाखा लोकयन नदी में बीते 19 जून एवं 16 जूलाई को बाढ़ का पानी आया जिसके कारण एकंगरसराय, हिलसा, करायपरसुराय व नगरनौसा प्रखंड प्रभावित हुआ है, हिलसा प्रखंड के धुरी बिगहा आपके पास ततबंध मरम्मत का कार्य शनिवार तक चल रहा था जबकि करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के गुलडिया विगहा ततंबंधन मरम्मत का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, हिलसा प्रखंड के खेतों से पानी बाढ़ का निकल गया है, किसान अपने संगे संबंधियों के यहां से धान की मोरी लाकर खेतों में धान की रोपाई कर रहे हैं,करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के करायपरसुराय व डियावां पंचायत के कई हिस्सों में खेत में शनिवार को भी पानी मौजूद था, शनिवार को करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जयजा लिया है,लोकायन नदी में खतरे से बाहर बाढ का पानी बह रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाके में बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही डायरिया के प्रकोप से बचने की लोगों की जरुरत है. प्रदूषित पानी पीने से डायरिया, डीसेंट्री, उल्टी और बुखार के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे इलाके शुद्ध पेयजल की समस्या बनी हुई हैं. लोगों के चारों ओर पानी तो है लेकिन पीने के लिए शुद्ध जल नहीं मिल रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य केन्द्रों में इसके केस बढ़ने लगे हैं. वहीं सर्दी-खांसी और बुखार के भी ज्यादातर मामले भी बढ़ गए हैं.क्षेत्र में फंसे हुए लोगों को लंबे समय से पानी में रहना पड़ रहा है जिसके कारण चर्म रोग सहित डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. हिलसा प्रखंड में 94.9% धान की हुई रोपाई

हिलसा प्रखंड के कृषि पदाधिकारी रामानुज प्रसाद बुधवार को जानकारी दिया कि हिलसा प्रखंड में धान रोपाई का लक्ष्य 11566.3 हेक्टेयर रखा गया था जिसमें 10883 धान की रोपाई हो गया. हिलसा प्रखंड में शनिवार तक 94.09% धान की रोपाई हुआ है जिसमे अकबरपुर पंचायत 401 हेक्टयर, अरपा पंचायत में 955 हेक्टयर,पुना पंचायत 570 हेक्टयर अषाढी पंचायत में 680 हेकटेयर, मिर्जापुर पंचायत में 672 हेकटेयर, चिकसौरा पंचायत में 688 हेकटेयर,कोरावां पंचायत में 704 हेकटेयर, योगीपुर पंचायत में 556 हेकटेयर,इन्दौत पंचायत में 615 हेकटेयर,बारा पंचायत में 465 हेकटेयर, जुनियार पंचायत में 744 हेकटेयर,कपसियावां पंचायत में 665 हेकटेयर, कावां पंचायत में 810 हेक्टेयर, कमता पंचायत में 620 हेक्टेयर,रेडी पंचायत में 780 हेकटेयर, एवं हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में 1268. 09 हेक्टयर यानी कुल मिलाकर दस हजार पांच सौ हेक्टेयर धान की रोपाई का कार्य किया गया. करायपरसुराय प्रखंड कृषि पदाधिकारी जन्मेजय सिन्हा ने बताया कि शनिवार तक प्रखंड क्षेत्र में 69% धान की रोपाई की गई है,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel