बिहारशरीफ : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का सांगठनिक चुनाव 2025-28 के लिए गुरुवार को हरनौत प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. चुनाव का आयोजन स्थानीय बाजार स्थित एक निजी कमेटी हॉल में किया गया, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. चुनाव प्रक्रिया की निगरानी राजद के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रजनीश कुमार सिंह एवं सहायक प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रेयाज अहमद ने की. चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद गरभूचक गांव निवासी संजीत कुमार को प्रखंड अध्यक्ष और हुसैनचक गांव के राजा राम बिंद को प्रधान महासचिव के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया.
दोनों नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया और जीत की बधाइयाँ दीं. संजीत कुमार और राजा राम बिंद का कार्यकाल वर्ष 2025 से 2028 तक के लिए निर्धारित होगा.
इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में शिवजी यादव, विनोद यादव, रमेश कुमार, मोहन कुमार सिंह, मुरारी मालाकार, अखिलेश, नरेंद्र, धनंजय, रामनंदन, टिंकू, राम, अनुज, सदन, पिंटू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता एवं समर्थक उपस्थित रहे.
राजद के इस सांगठनिक चुनाव को आगामी चुनावी तैयारियों के लिहाज़ से पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रखंड स्तर पर नई टीम के गठन से संगठन को मजबूती मिलेगी और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ और प्रभाव बढ़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है