राजगीर. छबिलापुर थाना क्षेत्र के छबिलापुर बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा सीएसपी में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन लुटेरों द्वारा लूटकांड को अंजाम दिया गया है. बैंक के सीएसपी संचालक को गन प्वाइंट पर लेकर नकाबपोश लुटेरों ने साढे तीन लाख लूट लिया है. इस घटना को लेकर छबिलापुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने और घटना की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस अपराधियों के सुराग हासिल करने में जुटी है. छबिलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे की यह घटना है. सीएसपी संचालक छबिलापुर निवासी रविशंकर कुमार सीएसपी खोलकर पूजा कर रहे थे. उसी दौरान अचानक एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी आ धमका. एक ने रविशंकर की कनपटी में पिस्तौल सटा दिया. अन्य ने काउंटर पर रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपयों से भरा बैग उठाकर चलते बना. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से लेकर आसपास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उसमें कुछ फुटेज से पता चल रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश सीएसपी के पास उतरा है. फिर बैग लेकर बाइक से भाग रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार सिंह घटनास्थल का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे. उनके द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी है. डीएसपी द्वारा थानाध्यक्ष को शीघ्र अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है