हिलसा. मंगलवार को हिलसा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना हम सभी की जिम्मेदारी है. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, बिजली एवं स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई. सदस्यों ने कहा कि शहर सहित गांवों की मुख्य सड़कों के किनारे गिट्टी और बालू रखे जाने के कारण यातायात बाधित हो रहा है. हिलसा शहर में बस पड़ाव होने के बावजूद बसें वहां से नहीं खुलती हैं. इसके अलावा, शहर के कई स्थानों पर टेंपो और बसों की अनियंत्रित पार्किंग के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है. सदस्यों ने जाम की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की. इसके अलावा, बैठक में पशुपालकों की समस्याओं को भी उठाया गया. कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों की मृत्यु के बाद उन्हें फेंकने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे पशुपालकों को काफी परेशानी होती है. इस सुविधा को शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गयी. सदस्य पवन संतोष ने कृष्णा बिगहा गांव में जन वितरण प्रणाली की अनियमितताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर राशन तो मिलता है, लेकिन एमओ की मिलीभगत से वजन में कटौती की जा रही है और सड़ा-गला अनाज दिया जा रहा है.
अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि कई गांवों में बांस के सहारे बिजली के तार खेतों और घरों तक पहुंचाये जा रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने इन जगहों पर बिजली पोल लगाने की मांग की. विधायक कृष्ण मुरारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी के कटाव की मरम्मत जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने नगर परिषद कार्यालय की बैठक में सूचना देने के बावजूद अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा. इस दौरान बिजली एसडीओ आकाश कुमार गुप्ता ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
बैठक में बिजली, पेयजल, जन वितरण प्रणाली और शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे. सदस्यों ने शिकायत की कि विद्यालयों में अधिकांश शिक्षक पढ़ाई के समय मोबाइल का उपयोग करते हैं. इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन ने कहा कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी और उस दिन का वेतन काटा जायेगा. बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार मौर्य, बिजली एसडीओ आकाश कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी मोहम्मद इकबाल अनवर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन, अपर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, सीडीपीओ नीलम शर्मा, भाजपा नगर मंडल (पूर्वी) के अध्यक्ष एवं बीस सूत्री उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार उर्फ गोरी, प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, परमानंद पासवान, आदित्य नारायण उर्फ राजू, रेखा कुमारी, मनोज रायफल, रजनीश कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, सुशील कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार पांडेय, मंसूर आलम, पप्पू कुमार, दुगेश कुमार, नितेश कुमार, मुकेश कुमार, अर्जुन, चितरंजन, विशाल, सुमित आनंद, निरंजन, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है