23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी विवाद में मारी गोली, पिता-पुत्र समेत तीन घायल

रहुई थाना क्षेत्र के हुसेनपुर गांव में बदमाशों ने बच्चों का आपसी विवाद सुलझाने गए पिता को गोली मार घायल कर दिया.

बिंद. रहुई थाना क्षेत्र के हुसेनपुर गांव में बदमाशों ने बच्चों का आपसी विवाद सुलझाने गए पिता को गोली मार घायल कर दिया. इस घटना में घायल बिंद थाना क्षेत्र के मासियाडीह गांव निवासी स्व प्यारे पासवान के पुत्र अजय पासवान (50) गोली लगने से और अजय पासवान के पुत्र करण कुमार (16) सीके पासवान व धीरज कुमार (15) मारपीट में घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने बिंद पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार उपरांत अजय पासवान को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल करण कुमार ने बताया कि वह अपने साथी धीरज कुमार के साथ साइकिल से किसी काम से रही रहूंई थाना क्षेत्र के हुसेनपुर गांव जा रहा था तभी रास्ते में उसकी टक्कर हुसेनपुर गांव के किसी मोटरसाइकिल सवार से हो गया. तभी दोनों के बीच कहां सुनी हो गई. जब करण पासवान हुसेनपुर गांव के मोड़ के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए बदमाशों ने मारपीट करने लगा. पुत्र के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही अजय पासवान हुसेनपुर गांव पहुंचा, झगड़ा सुलझाने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान किसी ने गोली चला दिया और गोली अजय पासवान को जबड़ा में जा लगा और वह घायल हो गया. गोली लगते हो सभी बदमाश भाग गया. स्थानीय लोगों ने तीनों घायल को बिंद पीएचसी पहुंचाया. थानाध्यक्ष चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि घटना रहूंई थाना क्षेत्र के हुसेनपुर गांव में हुई है. वहां के थानाध्यक्ष को जानकारी दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel