22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान हेल्थ कार्ड को लेकर 26 से 28 मई तक चलेगा विशेष अभियान

सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

बिहारशरीफ. सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने 19 मई को सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इस अभियान के आयोजन के स्पष्ट निर्देश दिये हैं. सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के तहत नि:शुल्क पांच लाख रुपये तक की वार्षिक चिकित्सा सुविधा से आच्छादित करना. 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाना. अभियान के दौरान प्रत्येक गांव, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और समाहरणालय के अलावा मुख्य पार्कों, मॉर्निंग वॉक स्थलों पर भी विशेष काउंटर लगाए जायेंगे, जहां कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी. जारी पत्र में सीएससी संचालक, आशा कार्यकर्ता, पंचायती राज कार्यपालक सहायक, अन्य ऑपरेटर के सहयोग से शिविर आयोजन की बात कहीं गई है. जिलास्तर पर प्रचार-प्रसार और बायोमैट्रिक उपकरण की व्यवस्था की जिम्मेवारियां डीपीसी और डीआइटीएम दी गयी है. सिविल सर्जन, डीपीसी एवं डीआइटीएम द्वारा शिविर का संचालन, प्रशिक्षण और व्यवस्था किया जायेगा. प्रखंड स्तर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सेवक शिविर की भौतिक व्यवस्थाएं करेंगे. कार्ड निर्माण प्रक्रिया का संचालन निर्धारित प्रशिक्षित ऑपरेटरों के माध्यम से किया जायेगा.

जिले में 50 प्रतिशत से अधिक लाभुक आयुष्मान हेल्थ कार्ड से वंचित

जिले में कुल 26,28,220 पात्र लाभार्थी हैं, जिनमें से अब तक 11,69,071 लाभार्थियों को ही आयुष्मान कार्ड निर्गत हो सके हैं. यह मात्र 44.48 प्रतिशत का आंकड़ा है, यानी अभी भी 50 प्रतिशत से अधिक पात्र नागरिक योजना के लाभ से वंचित हैं. इस कार्ड से हर वर्ष एक परिवार को 5 लाख रुपये तक की नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलता है. सभी गरीब, कमजोर, बीपीएल परिवार, वृद्धजन और पंजीकृत लाभार्थियों के लिए यह योजना अनिवार्य रूप से उपलब्ध है. योजना के अंतर्गत सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा है. यह विशेष कार्ड उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए है जिनकी उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक है. उन्हें प्राथमिकता के आधार पर अभियान के दौरान कार्ड दिया जायेगा, ताकि वे किसी भी समय मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ ले सकें. यह विशेष अभियान न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं तक आम लोगों की पहुंच को सुनिश्चित करेगा, बल्कि गरीब और वंचित वर्ग के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel