27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदियों में उफान के बाद विधायक ने टाल क्षेत्र का लिया जायजा

पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से घाटकोसुम्भा क्षेत्र के नदियों में उफान के बाद शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट ने मंगलवार को टाल क्षेत्र का जायजा लिया.

शेखपुरा. पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से घाटकोसुम्भा क्षेत्र के नदियों में उफान के बाद शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट ने मंगलवार को टाल क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान वह घाटकुसुम्भा प्रखंड के कई गांव पहुंचे. मौके पर शेखपुरा विधायक सम्राट ने कहा कि घाटकुसुम्भा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित सभी गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा उनके द्वारा लिया जा रहा है. मौके पर वह विभिन्न गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके समक्ष एकत्रित होकर अपनी समस्याओं को बताया. इस दौरान कई ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के बाद प्रशासन द्वारा ठोस पहलकदमी नही की जा रही है, जिसके कारण समस्या और भी बढ़ने की संभावना उत्पन्न हो रही है. कई ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की सहायता को लेकर बड़े-बड़े दावे तो पहले से किये जा रहे थे, परंतु अब जब स्थिति बिगड़ने लगी है और कई क्षेत्रों में पानी का स्तर बढ़ने लगा है तो प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. पशुओं के रखरखाव को लेकर भी काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. इसके साथ ही चारों तरफ पानी के बढ़ते स्तर के कारण स्वच्छ पेयजल में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं निचले क्षेत्रों में कई घरों में पानी घुस जाने के कारण कई लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गयी है. मौके पर विधायक ने विभिन्न गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को समस्याओं से निजात को लेकर उनके द्वारा हर संभव पहल निरंतर की जा रही है और आगे भी सिलसिला जारी रहेगा. इस मौके पर विधायक के साथ राजद नेता सोनू साव, हीरा साव, रजनीश उर्फ टाइगर सहित अन्य राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel