चंडी़ थाना क्षेत्र के करौटा-राजगीर टूरिस्ट वे पर शुक्रवार की शाम को जगतपुर गांव के सामने बाइकर्स गैंग ने खुलेआम उत्पात मचाया. तलवार लहराते हुए स्टंट कर रहे बाइकर्स ने विपरीत दिशा से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद बाइकर्स ने कार सवार पर भी जानलेवा हमला कर दिया. दुर्घटना में धरमपुर गांव निवासी मुकेश कुमार और सन्नी कुमार, लहेरिया स्टाइल में बाइक चला रहे थे. अचानक विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर हो गयी, जिससे दोनों युवक सड़क किनारे गिरकर बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को चंडी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया. वही ग्रामीणों ने बताया कि करीब 25-30 युवकों का बाइकर्स गैंग, कई बाइकों पर सवार होकर तलवार लहराते हुए स्टंट कर रहा था.वही हादसे के बाद गुस्साए बाइकर्स ने कार को घेर लिया और कार का शीशा तोड़ते हुए चालक पर हमला कर दिया. आरोप है कि उन्होंने तलवार से भी वार किया. हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए कार सवार को हमलावरों से बचाया, जिसके बाद बाइकर्स मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से एक तलवार बरामद की है. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यह बाइकर गैंग किसी युवक के जन्मदिन के मौके पर तलवार से केक काटने और जश्न मनाने के लिए निकला था, और इसी दौरान सड़कों पर उत्पात मचाते हुए स्टंट कर रहे थे. इस घटना पर थानाध्यक्ष चंडी ने बताया कि यह एक दुर्घटना का मामला है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तलवार बरामद कर ली है और हमलावर बाइकर्स की पहचान करने में जुटी है. इस घटना के बाद क्षेत्र में बढ़ती बाइकर्स गैंग की मनमानी और सड़कों पर स्टंटबाजी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी और डर का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और नियमित गश्ती की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं. इस घटना के बाद क्षेत्र में बढ़ती बाइकर्स गैंग की मनमानी और सड़कों पर स्टंटबाजी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी और डर का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और नियमित गश्ती की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है