23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिन पूर्व घर से शौच के लिए निकले अधेड़ का शव तालाब से बरामद

बिंद थाना क्षेत्र के सतकपुर गांव स्थित घर से शौच के लिए निकले एक अधेड़ व्यक्ति का शव पानी से लबालब भरे तालाब से सोमवार की सुबह बरामद किया गया.

बिंद. बिंद थाना क्षेत्र के सतकपुर गांव स्थित घर से शौच के लिए निकले एक अधेड़ व्यक्ति का शव पानी से लबालब भरे तालाब से सोमवार की सुबह बरामद किया गया. मृतक की पहचान सतकपुर गांव निवासी सुनील प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश उर्फ छोटी महतो के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि शनिवार कि शाम वह घर से शौच के लिए निकले थे. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर रात में आसपास जाकर काफी खोजबीन किया गया. गांव के लोगों के सहयोग से रविवार की सुबह से लेकर रात तक खोजबीन करते रहे. लेकिन कहीं कुछ अता-पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह गांव के शिव मन्दिर समीप तालाब में शव छहला मिला. परिजन को शव मिलने की जानकारी मिलते ही उनके घरों में कोहराम मच गया. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने शौच के बाद पानी छूने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से मौत होने की आशंका जताया. लोगों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी पुलिस को दिया. घटना की जानकारी मिलते ही उपमुखिया अश्वनी कुमार उर्फ सोनी मुखिया, एसआइ संतोष कुमार व एसआइ नागेंद्र चौधरी ने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. मौके पर उपमुखिया सोनी ने पीड़ित परिजन को दाह संस्कार के लिए अपने स्तर से 10 हजार रुपये की सहायता राशि दिया. अचानक पति की मौत होने से पत्नी पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन के चीत्कार से आसपास का वातावरण गमगीन हो गया. हर किसी की आंखें नम हो गयी. मृतक के दो पुत्र हैं. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel