बरबीघा. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के मिशन चौक के पास से एक दिन पूर्व घर के आगे खड़ी मैजिक वाहन का चारो पहिया खोलकर चोरी किये जाने के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्वेदन किया है. मामले में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर नालंदा से एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया चारो पहिया बरामद करने के अलावा चोरी में इस्तेमाल किए गए एक पिकअप वाहन को भी जप्त किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालबीघा गांव निवासी संजय प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ सनसन कुमार के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक बीते 31 मई की मध्य रात्रि को नगर क्षेत्र के मिशन चौक के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन के चारो पहिया का चोरी कर लिया गया था. मामले को लेकर पीड़ित सामस खुर्द गांव निवासी रवि राम के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मिशन थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद खुद थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने इस मामले का तेजी से अनुसंधान शुरू किया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि नगर परिषद बरबीघा द्वारा जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद एक संदिग्ध युवक की पहचान की गई. हिलसा थाना अध्यक्ष की मदद से युवक की पहचान होने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर बिहार शरीफ स्थित सब्जी मंडी से उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को शेखपुरा लाया गया जहां से कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया गया. मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी के द्वारा 24 घंटे के अंदर चोर को पकड़ लिए जाने की लोगों द्वारा खूब प्रशंसा भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है