बरबीघा. जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के बहीकट्टा, पहाड़िया, जोधनबीघा आदि गांव में सोमवार को “महिला संवाद और जंग चौपाल ” का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना था.कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री किरण देवी थीं, जिन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए “माई-बहिन मान योजना ” की घोषणा की. इस योजना के तहत क्षेत्र की हर पात्र महिला को प्रति माह 2500 की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का वादा किया गया. किरण देवी ने कहा, “अब न कोई बहन रुकेगी, न झुकेगी. हर महिला बनेगी बदलाव की नायक.इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की ओर से महिलाओं के सम्मान, आत्मनिर्भरता और समान अधिकारों को लेकर कई घोषणाएं की गईं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली. सभी ने इस पहल का समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास जताया.किरण देवी के साथ उनकी पूरी टीम संगीता देवी, सुनैना देवी, पूजा कुमारी, सीमा देवी, ललिता देवी, कुंती देवी एवं अन्य लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है