बिहारशरीफ. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पावापुरी शाखा का सम्मेलन रविवार को राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई, जिसे बालमुकुंद उपाध्याय ने सम्पन्न कराया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने कहा कि देश वर्तमान में संवैधानिक संकट से गुजर रहा है. आरएसएस समर्थित सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा जमाया जा रहा है और धार्मिक उन्माद फैलाकर असली समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में वाम मोर्चे को जनवादी एकता के साथ खेत मजदूरों और किसानों के अधिकारों के लिए सशक्त संघर्ष करना होगा. सम्मेलन में पार्टी संगठन को मजबूत करने और जन समस्याओं के समाधान के लिए नियमित गतिविधियों पर बल दिया गया। अधिवक्ता कुंदन ने सम्मेलन का समापन करते हुए सुझाव दिया कि प्रत्येक माह शाखा कार्यालय खोलकर जनता की समस्याओं पर विचार किया जाए. सम्मेलन में पिंकू रविदास, बाला मांझी, चंद्र पंडित, गणेश तिवारी, माला मिस्त्री, भूषण सिंह, अभिराम भारती, राम मांझी, अनिल सिंह, रामसी रविदास समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. सर्वसम्मति से दूरी पासवान को नया शाखा सचिव चुना गया. सम्मेलन का समापन अंतर्राष्ट्रीय एकता गीत के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है