23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागवत कथा आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का सेतु

शहर के श्रीगढ़ महादेव मंदिर के प्रांगण में शनिवार से आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ.

राजगीर. शहर के श्रीगढ़ महादेव मंदिर के प्रांगण में शनिवार से आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ. यह धार्मिक अनुष्ठान 02 अगस्त से 09 अगस्त तक प्रतिदिन सायं में आयोजित किया जाएगा. इस पावन कथा का वाचन अयोध्या धाम की प्रसिद्ध कथा वाचिका साध्वी नारायणी तिवारी जी के द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत शहर में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा से हुई. यह शोभायात्रा गढ़ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों पटेल चौक, बस स्टैंड,धर्मशाला रोड, थाना रोड, कुंड रोड से गुजरते गर्मजल के कुंड से जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में पहुंची. शोभायात्रा में गाजे-बाजे, भक्ति गीतों, और कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर पारंपरिक वस्त्रों में शोभायात्रा में सम्मिलित हुईं. वहीं पुरुष श्रद्धालु भी भक्ति में लीन होकर जयकारों के साथ चल रहे थे. इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे पताकाओं, तोरण द्वारों और पुष्पों से सजाया गया है. वातावरण भक्तिमय और श्रद्धा से ओतप्रोत है. पहले दिन कलश स्थापन, वेदी पूजन, रुद्राभिषेक आदि अनुष्ठान पूरी की गयी. शाम में कथा वाचिका नारायणी तिवारी जी ने प्रथम दिवस की कथा में भागवत महापुराण के महत्व, श्रवण की महिमा तथा धर्म, भक्ति और ज्ञान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि भागवत कथा आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का सेतु है. इससे व्यक्ति सांसारिक मोह से मुक्ति पाकर शाश्वत सत्य की ओर बढ़ता है. स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में कथा आयोजन को लेकर गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है. आयोजकों ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel