शेखपुरा. नीति आयोग में आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का आयोजन 31 जुलाई से 6 अगस्त तक किया जा रहा है. इसके तहत शेखपुरा समाहरणालय परेड ग्राउंड में आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न जीविका समूहों के द्वारा विभिन्न उत्पादों को यहां स्टॉल लगाकर प्रदर्शित किया गया है. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसमें शुक्रवार को सर्वोदय ज्ञान भारती चांडे, केजीबी अरियरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय माफो, उच्च माध्यमिक विद्यालय तेउस के छात्र-छात्राओं ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसी तरह से 6 अगस्त तक अलग-अलग विद्यालय के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है