शेखपुरा .शहर के बुधौली बाजार स्थित वर्णवाल सेवा सदन के सभागार में वर्णवाल समाज की महिलाओं ने रंगारंग सावन हरियाली महोत्सव का आयोजन किया. इस मौके पर वर्णवाल समाज की महिलाएं हरे रंगे की चूड़ियां पहनकर और हरे रंग की साड़ी पहनकर सावन महीने के हरियाली की अभा प्रदर्शित कर रही थी. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महराज अहिरवरण की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई. इस मौके पर वर्णवाल महिला संघ की जिलाध्यक्ष रूपा देवी, सचिव रंजना कुमारी ,कोषाध्यक्ष नीलम देवी,मिडिया प्रभारी अंजलि कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है