बरबीघा. सीपीआइ बरबीघा अंचल कमिटी का 25वां सम्मेलन की शुरुआत बरबीघा पार्टी कार्यालय राजेंद्र भवन थाना चौक के समीप पार्टी के नेता छोटन सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अर्जुन पासवान, रामोतार राम के संयुक्त अध्यक्ष मंडली में शुरू हुई. पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव कामरेड प्रभात कुमार पांडेय ने उद्घाटन भाषण में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार खाने, पीने समेत जरूरतमंद चीजों में जीएसटी लगाकर देश में बड़े पैमाने पर महंगाई बढ़ा दी हैं. देश की आम जनता उनके जन विरोधी नीतियों से तंग और तबाह है. महागठबंधन की 17 महीने की सरकार ने एनडीए के 20 साल की सरकार को बेरोजगारों के रोजगार देकर रोशनी देने के काम किया था. हमारे पार्टी के विधानसभा के नेता सूर्यकांत पासवान ने विधानसभा में उठाकर वृद्धा और विधवा पेंशन 3000 रुपया बढ़ाने, बिजली बिल 300 यूनिट मुफ्त करने, आशा आंगनबाड़ी रोजगार सेवक रसोईया जीविका दीदी के मानदेय को भी बढ़ाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष और आंदोलन किया है. आज जब चुनाव आया तो सरकार चुनावी लॉलीपॉप जनता के बीच बांटने चले हैं. इससे सतर्क रहने की जरूरत है. जनता को गोलबंद करने की जरूरत है. इस सम्मेलन में हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि शेखपुरा जिला के दोनों विधानसभा सीटों को इंडिया गठबंधन के झोली में डाल कर बिहार में इंडिया गठबंधन महागठबंधन की सरकार बना देना है.उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिले समेत बिहार के बड़ी संख्या में मतदाताओं को वोटर लिस्ट से नाम काट दी गई है. आपत्ति दर्ज करा कर वैसे मतदाता का नाम सूची में जुड़वाने का काम आप सभी पार्टी के कार्यकर्ता करें. उन्होंने कहा की आज बरबीघा पार्टी का अंचल सम्मेलन के बाद 21 और 22 अगस्त को जिला सम्मेलन होने वाला है. जिसमें प्रवेक्षक सीपीआइ विधायक दल के नेता कामरेड सूर्यकांत पासवान और कामरेड प्रमोद प्रभाकर आ रहे हैं. नो अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर शेखपुरा पार्टी कार्यालय से प्रतिरोध मार्च भी निकाली जायेगी. वहीं सम्मेलन को पार्टी के सहायक सचिव गुलेश्वर यादव वरिष्ठ नेता शिवबालक सिंह निधीश कुमार गोलू, ललित शर्मा, विश्वनाथ प्रसाद, पवित्र पासवान, धर्मराज कुमार ने भी संबोधित किया. इस मौके पर प्रखंड के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है