अस्थावां (नालंदा), सारे थाना पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न मामलों में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन आरोपियों को पुलिस टीम पर हमले के पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लिया गया. इसी प्रकार पुलिस पर हमले के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है़ थानाध्यक्ष ऋतु रंजन ने बताया कि मुर्गीयाचक गांव के निवासी पप्पू यादव, महेशन यादव और रामे यादव को उस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो लगभग पांच महीने पहले हुआ था. तब पुलिस टीम पर हमला किया गया था, और इस सिलसिले में 30–40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें तीन ने पहले कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जबकि शेष तीन को अब उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. चंदन कुमार को अलीनगर गांव से नशे की हालत में पकड़ा गया. वहीं, मानपुर गांव निवासी अशोक डांढी की शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें मानपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है