24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आज

जिले में रविवार कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर को केंद्रीय चयन पर्षद की छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.

बिहारशरीफ. जिले में रविवार कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर को केंद्रीय चयन पर्षद की छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया जायेगा. इस परीक्षा में लगभग 13762 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. जिले में प्रशासनिक स्तर पर भी परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शनिवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर केन्द्राधीक्षकों की अध्यक्षता में वीक्षकों की ब्रीफिंग की गई. इस अवसर पर वीक्षकों को हर हाल में शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12.00 बजे मध्याहन से 02.00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा. परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 9:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक ही प्रवेश दिया जाएगा. देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को अपने साथ सिर्फ एडमिट कार्ड तथा फोटो पहचान पत्र के अलावा किसी अन्य वस्तु के साथ प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थी अपने साथ बैग, मोबाइल, घड़ी, बेल्ट, ब्लूटूथ अथवा किसी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि के साथ परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे . यहां तक की परीक्षार्थियों को अपने साथ कलम भी लेकर परीक्षा केंद्र पर नहीं जाना है . जिला प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण मे परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस सशस्त्र बल की स्टैटिक प्रतिनियुक्तियां की गयी है. इसके साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा केन्द्रों पर लागू रहेगी निषेधाज्ञा

सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन के द्वारा परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इसके तहत परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द 500 गज व्यासार्द्ध तक निषेद्याज्ञा लागू रहेगा. इसके तहत एक साथ पांच या उससे अधिक व्यक्ति का इकट्ठा होना, शस्त्र लेकर चलना, परीक्षा संचालन के दौरान अनाधिकृत आवाजाही, किसी प्रकार का घातक हथियार जैसे लाठी, भाला, गडासा तथा कोई आग्नेयास्त्र, जिसमें लाईसेन्स पर धारित आग्नेयास्त्र भी शामिल है, निषिद्ध रहेगा. इस आदेश का उल्लंघन करने पर सुसंगत प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसी प्रकार निषेधाज्ञा के तहत परीक्षा केन्द्रों के आसपास की सभी फोटो स्टेट की दुकानें तथा साइबर कैफे आदि बंद रहेंगे.

शहर के सभी परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की स्थिति :-

परीक्षा केन्द्र का नाम —————– अभ्यर्थी

सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ ——– 997

सोगरा कॉलेज, गगनदीवान, बिहारशरीफ ———–449

बिहार टाउन उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ ———- 665

आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय बिहारशरीफ ———– 479

पीएल साहू प्लस टू उच्च विद्यालय

सोहसराय ———— 439

एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय बिहारशरीफ ———- 532

सोगरा प्लस टू उच्च विद्यालय बिहारशरीफ ———– 459

जवाहर कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, झींगनगर ———— 409

बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, सोहसराय ————- 499

नेशनल प्लस टू उच्च विद्यालय शेखाना ————- 452

राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, कमरूद्दीनगंज ———- 499

आवासीय मोडल मध्य विद्यालय, भैंसासुर ————- 598

डेफोडिल पब्लिक स्कूल, मंगला स्थान, बिहारशरीफ ——— 837

सदरे आलम मेमोरियल स्कूल, कागजी मोहल्ला ——— 598

आरपीएस स्कूल कचहरी रोड, बिहारशरीफ ———– 831

कैंब्रिज स्कूल, पहड़पुरा,बिहारशरीफ ————– 499

कैरियर पब्लिक स्कूल रांची रोड, बिहारशरीफ ———– 582

आरपीएस स्कूल मकनपुर, बिहारशरीफ ———— 981

केएसटी कॉलेज सोहसराय, बिहारशरीफ ———— 748

देवशरण वूमेंस इवनिंग कॉलेज, सोहसराय ———— 457

पीएमएस कॉलेज, पहड़पुरा, बिहारशरीफ ———— 914

पीसीपी इंटर कॉलेज रहुई रोड, सोहसराय ———— 440

सदानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, बिहारशरीफ ————- 391

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel