24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

जिला मुख्यालय में पांच परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई.

शेखपुरा. जिला मुख्यालय में पांच परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर अधिकारियों की टीम विभिन्न केंद्रों का लगातार जायजा लेतीं रही. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सुबह से ही केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की चहलकदमी देखी जा रही थी. परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों और कर्मियों की टीम लगी रही . सुबह 9.30 बजे से परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को जाने की अनुमति दी जाने लगी जो 10.30 बजे तक जारी रहा. इस दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश किये जाने के बाद उनकी सघन तलाशी ली गयी. इस दौरान प्रवेश पत्र को छोड़कर किसी भी प्रकार का कागजात सहित अन्य कोई सामग्री अंदर ले जाने की अनुमति नही दी गई. महिला परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के लिए महिला कर्मियों के साथ ही महिला पुलिस बल के जवान और अधिकारी लगाए गए थे. वहीं, पुरुष अभ्यर्थियों की कड़ाई से जांच पड़ताल करने के बाद अच्छी तरह से सुनिश्चित होने पर ही परीक्षा हॉल में जाने दिया गया. परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया था. इसके साथ ही बायोमेट्रिक एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी था. इसके साथ ही केंद्र पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखा जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel