सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भुई मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा टल गया, जब एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने सामने से आ रही एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सौभाग्यवश उसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर राजगीर की ओर से बालू लादकर तेज गति से बिहार शरीफ की दिशा में जा रहा था. वहीं, भुई रोड की ओर से एक कार सामने से आ रही थी. जैसे ही दोनों वाहन भुई मोड़ के समीप पहुंचे, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. कार में बैठे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. सौभाग्य की बात रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. हादसे की सूचना मिलते ही सिलाव थाना पुलिस तथा 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेते हुए थाना परिसर ले आई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भुई मोड़ पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने प्रशासन से यहां ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है