बिहारशरीफ. जिले के अस्थावां प्रखंड की तीन प्रमुख पथों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल इन तीन प्रमुख पथों के निर्माण की अनुशंसा कर दी गयी है जिसके बाद इससे लाभांवित लोगों में खुशी देखी जा रही है. इन प्रमुख पथों के बन जाने से जहां वाहनें सरपट दौड़ेंगी, वहीं लोग कम समय में अपने गंतव्य जगहों पर सरल एवं सुलभ तरीके से पहुंच सकेंगे. अस्थावां प्रखंड में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सुलभ संपर्कता योजनान्तर्गत तीन प्रमुख पथों के निर्माण की अनुशंसा की है. गोटिया-बेलछी रोड :
सबसे लंबा यह है प्रस्तावित पथ :
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने एन-82 पचेतन रोड से एन-82 धोबी बिगहा मोड़ होते हुए देशना अंदी गांव तक 11.8 किलोमीटर लंबे पथ के निर्माण की अनुशंसा की है. यह तीनों में सबसे लंबा प्रस्तावित पथ है. बताते चलें कि इस पथ के निर्माण से अस्थावां रेलवे स्टेशन जाने की दूरी में 10 किलोमीटर की कमी आएगी। यात्रियों को एक घंटे की समय बचत होगी। लगभग 6500 से अधिक लोग इस पथ से लाभ उठा सकेंगे़पथ बन जाने के बाद रेल संपर्क में आयेगा सुधार :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है