बिहारशरीफ़ नालंदा जिले के तेलमर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक विवाहित महिला ने पति के मोबाइल में बार बालाओं की तस्वीरें देखने के बाद आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान ह्नदनबीघा गांव निवासी महली देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, महली देवी के पति सुजीत मांझी हाल ही में मोहन खंधा गांव में एक बारात में शामिल हुए थे. बारात के दौरान ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सुजीत ने कुछ बार बालाओं के साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं. ये तस्वीरें उनके मोबाइल में ही रह गई थीं. घर लौटने पर पत्नी महली देवी ने जब मोबाइल में ये तस्वीरें देखीं, तो वह बेहद आहत हो गईं और पति पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इस विवाद के बाद जैसे ही सुजीत घर से बाहर निकले, महली देवी ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर जान दे दी.
कुछ देर बाद जब सुजीत घर लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी को कमरे में फंदे से लटका पाया. आनन-फानन में उन्होंने पड़ोसियों की मदद से उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सुजीत अपनी पत्नी के शव को अंतिम संस्कार के लिए सलेमपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्यासपुर गंगा घाट ले गया था. हालांकि, गांव के कुछ लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय तेलमर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
मायके वाले यूपी से लौट रहे, पुलिस ने दर्ज किया मामला
पति ने देखी लटकती लाश, तुरंत पहुंचाया अस्पताल
तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद शाह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मृतका के मायके वाले उत्तर प्रदेश में ईंट-भट्ठा पर काम करते हैं और अब वे लौट रहे हैं. फिलहाल चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है